Type Here to Get Search Results !

ladka pasand nahi...लड़का पसंद नहीं...

1.
शादी के बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई तो एक दूसरे का हाल पूंछने लगे।

पहला- और भाई कैसे गुजर रहा है?

दुसरा- सब खैरियत है। आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं,

फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं। प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं।

कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूं।

मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।

फिर पहले ने दुसरे से पूछा, आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है?

पहला- भाईजान बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी।
विज्ञापन


2.
भगवान- स्वर्ग में स्वागत है

आशा है आप ने अच्छा जीवन बसर किया होगा !!!!

आदमी- वो तो सब ठीक है

जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं.. वाली टीम कौन हैंडल करता है उससे बात करनी है

3.
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था 

जीजा- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..

साली- जीजू आप बड़े वो हो..

जीजा- अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो 

आखिर क्या use करती हो

साली- फोटोशॉप 

जीजा बेहोश 


4.
लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं..

लड़के वाले -पसंद तो हमें भी नहीं है अब क्या करें घर से निकाल दें?

5.
बेटा (अपनी मां से)- मम्मी, आज मेरे दोस्त घर आ रहे हैं। प्लीज मेरे सारे खिलौने आपकी अलमारी में छुपा दो।

मम्मी- क्यों, क्या तुम्हारे सारे दोस्त चोर हैं?

बेटा- नहीं, वे अपनी चीजें पहचान लेंगे!!
   
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.