Type Here to Get Search Results !

Last ki hi sunao... लास्ट की ही सुनाओ...

1.
संता- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 

बंता- घरवाली

संता- मतलब? 

बंता- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है। 

2.
मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई... और फिर...

जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,

इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है

महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराई है।

जज बेहोश... कितनी सजा दें।


3.
एक खूबसूरत लड़की ऑटो वाले से बोली-भैया एयरपोर्ट के कितने पैसे लगेंगे

ऑटो ड्राइवर-400 रुपये

लड़की-ये तो रहा एयरपोर्ट

ऑटो ड्राइवर-सर पर दुपट्टा रख लो, मैडम

फ्लाइट लैंडिग में कहीं खूबसरती न बिगड़ जाए।


4.
टीचर- न्यूटन का नियम बताओ।

स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है।

टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ।

स्टूडेंट- .......और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं।

5.
एक लड़की मेकअप करके ऑफिस आई,

सारे ऑफिस के लोग उसे ही देख रहे थे,

लड़की-मैं कैसी दिख रही हूं ?

बॉस-क्या बात है आज तो बहुत सुन्दर लग रही हो?

लड़की-ज्यादा मक्खन लगाने की जरुरत नहीं है

बाहर जाके ब्यूटी पार्लर वाले का बिल भर आओ।
   
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.