परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं...? 
 
 
सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और 
आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ...!
2.
संता (बीवी से)- ये कैसी फोटो ली है तुमने, पीछे बंदर आ गया
मुझे इंस्टाग्राम पर डालनी थी
बीवी- (कॉफी पीते हुए) - अरे तो इसमें क्या दिक्कत है, तुम लिख दो कि मैं आगे वाला हूं
3.
बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....
कुछ दिन बाद...
बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक को चुके हो।
दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते
4.
इंजीनियर स्टूडेंट्स से पड़ोसी- क्या कर रहे हो बेटा...?
लड़का- बस नहाने जा रहा हूं...
पड़ोसी- वो सब तो ठीक है पर, आगे के लिए क्या सोचा है ?
लड़का- बस बाल्टी भर जाए फिर मोटर बंद कर दूंगा...
पड़ोसी बेहोश….
5.
संता- बचपन में मां की बात सुनी होती, तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता...!
जज- क्या कहती थी मां...?
संता- जब बात ही नहीं सुनी, तो कैसे बताऊं क्या कहती थी...?
6.
पड़ोसी बेहोश….
पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था...!
'पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में...
आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में'
रसोई में से बीवी की आवाज आई -
घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है...!

 
   
 
 
