Type Here to Get Search Results !

agar himmat hai to pass kar ke dikhao... अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ....

1.
परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं...? 

सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और 

आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ...!

2.
संता (बीवी से)- ये कैसी फोटो ली है तुमने, पीछे बंदर आ गया

मुझे इंस्टाग्राम पर डालनी थी

बीवी- (कॉफी पीते हुए) - अरे तो इसमें क्या दिक्कत है, तुम लिख दो कि मैं आगे वाला हूं

3.
बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....

कुछ दिन बाद...

बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...

चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक को चुके हो।

दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते


4.
इंजीनियर स्टूडेंट्स से पड़ोसी- क्या कर रहे हो बेटा...?

लड़का- बस नहाने जा रहा हूं...

पड़ोसी- वो सब तो ठीक है पर, आगे के लिए क्या सोचा है ?

लड़का- बस बाल्टी भर जाए फिर मोटर बंद कर दूंगा...

पड़ोसी बेहोश….
 

5.
संता- बचपन में मां की बात सुनी होती, तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता...!

जज- क्या कहती थी मां...?

संता- जब बात ही नहीं सुनी, तो कैसे बताऊं क्या कहती थी...?


6.
पड़ोसी बेहोश….
 
पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था...!

'पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में...
आज मैं आजाद हूं दुनिया के चमन में'

रसोई में से बीवी की आवाज आई -
घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है...!
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.