टीचर- चल बता...
4 और 4 कितने होते हैं?
पप्पू- 10 होते हैं।
टीचर- 8 होते हैं... नालायक
पप्पू- हम दिलदार घर से हैं....
2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं। 
2.
बंटू- वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!
3.
संता एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है! 
बैंक मैनेजर- किसके साथ? 
संता- जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।
बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इसको। 
4.
संता- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? 
बंता- कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था। आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। 
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।
5.
पिता ने बेटे से कहा- लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना। 
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा- 
पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं।
6.
संता- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।
बंता- वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?
संता- छेद।
बंता आज तक हंसने में लगा है....
7.
हॉस्पिटल के बाहर एक बोर्ड लगा था, इलाज का 1000/- रूपये
बनिये का इलाज मात्र 100/- रूपये
पंडित- हमारा इलाज इतना महंगा, बनिये का सस्ता क्यों?
डॉक्टर-क्योंकि बनिये के इलाज में खर्चा ही नहीं आता!
पंडित- कैसे..??
डॉक्टर- कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रुपया सुंघा देता हूं वो होश में आ जाता है!

 
   
 
 
