एक लड़की की अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गयी,
   
लड़का गुस्से में बाजार गया,
एक रॉकेट लेकर आया,
लड़का- ये ले मोटी रॉकेट,
गर्लफ्रेंड- ये क्या बदतमीजी है,
लड़का- तुझे चांद तारों का बहुत ज्यादा शौक था ना,
ले बैठकर उड़ जा
लड़की ने जमकर की कुटाई
2.
बॉयफ्रेंड- मैं हनीमून पर तुम्हें शिमला ले जाऊंगा।
गर्लफ्रेंड- सच में? 
बॉयफ्रेंड- हां 
गर्लफ्रेंड- पहली Wedding Anniversary पर कहां ले जाओगे? 
बॉयफ्रेंड- तब शिमला से वापस लाऊंगा। 
3.
ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी बेटा हलवा जल्दी खा ले नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी।
अंकल- बहनजी... जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं...
4.
चिंटू- मां ये कंप्यूटर इतने स्मार्ट क्यों होते हैं? 
मां- क्योंकि वे अपने Mother Board की सुनते हैं।
5.
दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए... 
पप्पू- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है।
गप्पू- कब-कब...? 
पप्पू- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।
6.
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी... 
साइकिल वाला- भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो।
आदमी (गुस्से में)- एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो? 
साइकिल वाला- देखिए भाई साहब आज मेरी छुट्टी है तो मैं साइकिल चला रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं...

 
   
 
 
