Type Here to Get Search Results !

roj murga bana dete hai... रोज तो मुर्गा बना देते है...

1.
पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा। 
पत्नी- क्या हुआ जी...?
पति- आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गई और सारे लोग मर गए। 
पत्नी- तो आप कैसे बचे...?
पति- मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था। 
पत्नी- चलो शुक्र है भगवान का। 
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। 
पत्नी गुस्से में - ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी। 

2.
मरीज - मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती काम करूं तो थक जाता हूं। 
डॉक्टर - बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे। 

3.
एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था। 
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया। 
आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा। 
सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है। 

4.
मास्टर जी - इतने दिन से कहां थे?
छात्र - बर्ड फ्लू हो गया था। 
मास्टर जी - पर ये तो बर्ड में होता है, इंसानों में नहीं। 
छात्र - इंसान समझा ही कहां है आपने...?
रोज तो मुर्गा बना देते हैं। 

5.
महिला दुकानदार से - सेठ जी लाल मिर्च देना। 
सेठ (नौकर से) - हरी मिर्च दे जल्दी। 
महिला - सेठ जी, लाल मिर्च चाहिए। 
सेठ - हरी मिर्च देना जल्दी। 
महिला (गुस्से में) - अबे पागल हो गया है क्या सेठ, लाल मिर्च मांग रही हूं लाल। 
सेठ - बहन जी, ठंड रखो, लाल मिर्च ही दूंगा, हरी तो मेरे नौकर का नाम है।  
   
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.