आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, 
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो? 
पप्पू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे? 
पप्पू- नहीं, साहब बीवी देगी।
2.
चिंटू ने बोला मिंटू से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।
पिंटू ने पूछा- कैसे ?
चिंटू बोला- कमीने दूसरों की बीवी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं।
3.
औरतें बहुत चालाक होती जा रही हैं !
कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा..
“साली तो आधी घर वाली होती है ”
अब कम्बख्त आधी सैलरी मांग रही है..
ऐसा कोई करता है क्या ??

 
   
 
 
