संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
2.
संता की अपने मास्टर से खूब हुयी लड़ाई।
मास्टर ने की फिर संता की खूब पिटाई।
संता का खून खौल उठा।
वो जा पहुंचा कब्रिस्तान और,
मास्टर की फोटो पर माला टाँग कर लिख आया –
COMING SOON This Great Person!!
3.
संता- भीगा सा लगता है आलम मुझे,
भीगी सी लगती है सुबह मुझे,
भीगा लग रहा है सारा जहां मुझे!!
बंता- उठ साले, बिस्तर पर सु-सु कर दिया है तूने।
4.
बंता भाई ये साढ़ू भाई किस रिश्ते को कहते हैं?
संता, बंता की बात को सुनकर जोर जोर से हंसा और बोला 
बंता भईया जब 2 अलग अलग आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठग लिये जाते हैं,
तो उन दोनों आदमीयो का रिश्ता साढ़ू भाई का कहलाता हैं। 
5.
अध्यापक: वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
वसंत ने मुझे मुक्का मारा”
.
.
संता- वसन्तपंचमी..!

 
   
 
 
