Type Here to Get Search Results !

sabse khatarnak nadi kaun si hai... सबसे खतरनाक नदी कौन सी है...

1.
साली- जीजा जी आप क्या करते हैं?

जीजा- मैं तो पायलट हूं।

साली- अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है आप?

जीजा- अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।

इसे सुनकर साली जी अभी तक बेहोश है

2.
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? 

सोनू- जी, मंदिर चला जाता हूं... 

डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? 

सोनू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं... 

उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।

3.
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंगकर रहा था

जीजा – वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो..

साली – जीजू आप बड़े वो हो..

जीजा – अच्छा ये तो बताओ तुम इतनी सुंदर कैसे हो ?

आखिर क्या use करती हो ?

साली– फोटोशॉप ? ?

जीजा बेहोश?


4.
एक लड़के की नयी नयी शादी हुई,

पहली बार ससुराल गया,

साली से बोला – आपके गांव में सबसे मशहूर चीज़ क्या है ?

साली- एक ही चीज मशहूर थी वो भी आप ले गए

5.
चिंटू- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है? 

पिंटू- भावना, इसमें सब बह जाते हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.