खूबसूरत लड़की को देख भिखारी शर्मा कर बड़े अदब में बोला...
   
ऐ मसकली- भगवान के नाम पर कुछ दे....
लड़की- ये लो मेरी डिग्री रख लो...काम आएंगे
यह सुन भिखारी बोला-अब क्या रूलाएगी।
तुम्हें तो चाहिए तो मेरी होटल मैनजमेंट की रख ले।
2.
पप्पू- मेरे पास अनार है, चकरी है और फुलझड़ी है..., तुम्हारे पास क्या है?
गप्पू- मेरे पास माचिस है।
3.
पत्नी- शादी से पहले तुम मंदिर बहुत जाते थे। अब क्या हो गया?
अब क्यों नहीं जाते?
पति- फिर मेरी शादी तुमसे हो गई और मेरा भगवान पर से भरोसा उठ गया।
4.
संसार के सबसे बड़े पापी वे लोग होते हैं
जो दिल जलाने वाली बात कहकर बोलते हैं, 'देख भाई, बुरा मत मानना।
5.
मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना।
स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना।
अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं।
6.
एग्जाम हॉल में पप्पू चुपचाप बैठा था।
टीचर- तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?
पप्पू- कुछ आ ही नहीं रहा।
टीचर- अरे कुछ तो आ ही रहा होगा।
पप्पू- हां।
टीचर- क्या?
पप्पू- रोना !!!

 
   
 
 
