मेरी मोहब्बत कि कहानी कुछ ऐसे देखी गई,
 जैसे काटकर गाना,कोई फिल्म देखी गई।
उससे बिछड़ने पर, फिर इन आंखों में यारों,
 बेमौसम के बेइंतहा, बरसात देखी गई।
भला कैसे छुपाता अपने गमों का राज मैं,
 मेरे चहरे से पहले, मेरी आंखें देखी गई।
करते कोशिश,तो मैं बच भी जाता मगर,
मेरी नब्ज टटोलकर, थोड़ा देर से देखी गई।
जिंदा थे तो तरसते थे, मिलने के लिए यारों,
 बाद मरने के हर रोज हमारी, तस्वीर देखी गई!!
#pain

 
   
 
 
