एक बार एक पागल बिना जली बीड़ी पी रहा था!
दूसरा पागल- यार बीड़ी से कोई धुंआ नहीं निकल रहा?
पहला पागल- कर दी न पागलों वाली बात ये सी.एन.जी. बीड़ी है...
2.
पत्नी- मैं बचूंगी नही मर जाउंगी!
पति - मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ??
पति - मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाउंगा...
3.
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा ...
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं...
पहली रोटी खुद खाती हूं ...और ...
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं...
पंडित बेहोश...
4.
लड़की - क्या कर रहे हो?
लड़का - मूंगफली खा रहा हूं।
लड़की - अच्छा! अकेले-अकेले?
लड़का - अब 10 रुपए की मूंगफली में भंडारा करूं क्या....!
5.
एक महिला ने कस्टमर केयर पर फोन करके ग़ुस्सा करते हुए कहा-
‘पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है, बताइए मैं क्या करूं..??
कस्टमर केयर सहयोगी ने कहा, ‘बहनजी, तब तक कुछ घर के काम ही कर लो...’

 
   
 
 
