कुछ लोग इस तरह गाड़ी चलाते है की लगता है,
वो प्रधानमंत्री दुर्घटना योजना का पूरा लाभ लेकर रहेंगे..
😝😜😝😜
2.
लोगों का भविष्य बताने वाले बाबा भी
पूछ रहे हैं
कोरोना कब खत्म होगा...😂
😝😜😝😜
3.
कुण्डली तो कोई भी पण्डित मिला देगा
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लेकिन करतूते कौन मिलायेगा।
😝😜😝😜
4.
अगर बात करने से ही प्यार होता तो,
आज कस्टमर केयर वाली तुम्हारी भाभी होती.!
😝😜😝😜
5.
लड़की:ये लिपस्टिक कितने में दोगे?
दुकानदार:सत्रह रू!
लड़की:70नहीं 50 रू दूंगी!
दुकानदार:70 नहीं 17 रू की है।
लड़की:फिर तो 12 रू दूँगी।
🤣🤣
6.
ट्रेन के जनरल डिब्बे में "अरे आगे वाले डिब्बे में चले जाइए पूरी ट्रेन खाली पड़ी है"
ये कहने का टैलेंट अगर आपके पास नहीं है तो आप सो कर नहीं खड़े हो कर जायँगे.!
😝😜😝😜
7.
विज्ञापन में लिखा था हमारी यूनिवर्सिटी 400 एकड़ में फैली है,
मुझे ये समझ में नहीं आया ये बच्चों को पढ़ने बुलाते है या चरने?
😝😜😝😜
