यदि कोई लड़का आईने के सामने खड़े होकर मुस्कुराने लगे तो समझ जाना चाहिए कि,
उसे कोई कन्या चने के झाड़ पर चढा रही है..!!
😝😜😝😜
2.
अगर और दो-चार साल ऐसे ही मास्क पहनकर घूमेंगे
तो आने वाली नई पीढ़ी ऐसा ही समझेंगी की नाक भी एक गुप्त अंग ही है।
🤣🤣🤣🤣😜
3.
15 अगस्त 1947 गोरे गए तो गए ठीक है
पर गोरियां क्यों गई उनसे तो कोई शिकायत नहीं थी हमें
😂😂
4.
गुस्सा तब आता है जब कोई
अनजान नम्बर से फोन करके बोलता है
आवाज़ नहीं पहचानी ?
अबे, हिमेश रेशमिया नहीं है तू 😡
नाम बोल अपना
🤢🤒🤕😨
5.
ऑनलाइन क्लास
टीचर:- कल हमनें कितना ख़तम किया था ?
स्टूडेंट:- *1.5 GB नेट!* 📱
😜😂😂
6.
दोस्त से पेट कम करने का उपाय पूछा
तो बोला...
"फोटो *छाती तक* ही खींचाया करो!"
