गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश
2.
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया।
पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक…
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है।
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, साला याद नहीं आता तो मर ही जाता!
3.
आधार कार्ड का ऑफिस बंद था,
कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी,
एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे,उसने 4-5 बार कोशिश की,
फिर हारकर उसने बोला,लगे रहो लाइन में सालो ,आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा।
4.
दुकानदार- क्या चाहिए ?
ग्राहक- मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए,
हिम्मत चाहिए, अकल भी चाहिए।दुकानदार- साहब को एक क्वार्टर दो,
सोडा दो और मूंग दाल का पैकेट दो पांच वाला।
5.
गर्लफ्रेंड की जबरदस्ती तारीफ करते समय…
लड़कों में डिसकवरी चैनल के उस
कमेंटेटर की आत्मा घुस जाती है,
जो लकडबग्घी को भी ‘खुबसूरत और आकर्षक’ बोलता है !!!
