1.
लड़का- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो?
लड़की- नहीं।
लड़का- तो अपनी बहन से ही पूछ लो फिर,
शायद वो करती हो थोड़ा बहुत
2.
एक जिगरी दोस्त के कहने पर…
पप्पू कॉलेज की लड़कियों को देखने के लिए
नारियल के पेड़ पर चढ़कर बोला…
इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां नहीं दिख रही हैं
जिगरी दोस्त- हाथ छोड़, मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिखेंगी।
3.
राजू अपने दोस्त से- पता है इंसान सबसे ज्यादा खुश कब होता है?
दोस्त- कब?
राजू- जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाड़ी निकाल ले।
कसम से ऐसा लगता है जैसे ओलंपिक में कोई रेस जीत ली हो।
4.
पिंटू साइकिल से बाजार जा रहा था…
एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका !
पिंटू- ऐसे आचनक से सामने आ गया, मरेगा क्या?
विदेशी- मुझे ताज महल जाना है!
पिंटू- तो जा ना. सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?
5.
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली,
चलिये, घर चल कर मैं आपकी चोट पे iodex लगा दूंगी।
पति-पर मुझे चोट कहां लगी है।
पत्नी-अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं।
