Type Here to Get Search Results !

chhipakali ki nilami...छिपकली की नीलामी...

हंसने और मुस्कुराने से जिंदगी की आधी समस्याएं खत्म ही हो जाती है। इससे ज़िन्दगी बहुत ही आसान लगने लगती है। हंसने और मुस्कुराने से तन के साथ-साथ हमारा मन भी स्वस्थ रहता है इसलिए हम लोगो को ये कोशिश करनी चाहिए कि हम लोग हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहें और साथ ही साथ दूसरों को भी हंसाते रहें। तो आइए हम कोशिश करते है आपके चेहरे मुस्कुराहट लाने की।

चुटकुले/जोक्स लोगों की जिंदगी में तनाव को कम करने का काम करते हैं और आपको हंसाते मुस्कुराते हैं, जिससे आप अपने अंदर नई ऊर्जा को महसूस करते हैं। देखा जाए तो हर इंसान को अपने जीवन के लिए हंसना बहुत जरूरी है। तो इसी कोशिश में, आइए शुरू करते हैं हंसी का  सिलसिला और आपको पढ़ाते हैं मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

1.
एक छिपकली की नीलामी हो रही थी
पहली बोली थी- दस लाख
दूसरी बोली थी- पचास लाख
तीसरी बोली थी- एक करोड़
इतने में जज साहब बोल पड़े
इस छिपकली में ऐसी क्या बात है, जो लोग इतनी ऊंची बोली लगा रहे हैं.
तभी किसी ने कहा- जज साहब, इस छिपकली से बीवी डरती है. इसके बाद जज साहब ने भी बोली लगाई.

2.
 लड़की -भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार -ये देखो बहन जी नया डिजाइन
लड़की -और दिखाओ
ये नहीं
और दिखाओ
दुकानदार -बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की-अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार -रहंम करो बहन जी
वो मेरा लंच का डिब्बा है.

3.
 हसबेंड वाइफ हाथ पकड़े बाज़ार जा रहे थे..उन्हे देख कर दोस्त बोला, इतने साल बाद भी इतनी मोहब्बत..
हसबेंड बोला, ओ भाई.. कैसी मोहब्बत..हाथ छोड़ते ही दुकान मे घुस जाती है..


4.
 पति- इतनी अच्छी चटनी कैसे बना लेती हो?
पत्नी- चटनी बनाते समय आपके बारे में सोच लेती हूं, कूटने में आसानी होती हैं.


5.
पत्नी के साथ 10 साल का समय
पत्नी : तुम्हें मेरे साथ 10 साल का समय कैसा लगा ?
पति : एक सेकंड के बराबर…
पत्नी : मेरे लिए 10000 रुपए कितने होते हैं ..?
पति : एक रुपए के सिक्के के बराबर..
पत्नी : तो मुझे एक रुपए का सिक्का दो..
पति : एक सेकंड तक वेट करो..
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.