हंसने और मुस्कुराने से जिंदगी की आधी समस्याएं खत्म ही हो जाती है। इससे ज़िन्दगी बहुत ही आसान लगने लगती है। हंसने और मुस्कुराने से तन के साथ-साथ हमारा मन भी स्वस्थ रहता है इसलिए हम लोगो को ये कोशिश करनी चाहिए कि हम लोग हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहें और साथ ही साथ दूसरों को भी हंसाते रहें। तो आइए हम कोशिश करते है आपके चेहरे मुस्कुराहट लाने की।
चुटकुले/जोक्स लोगों की जिंदगी में तनाव को कम करने का काम करते हैं और आपको हंसाते मुस्कुराते हैं, जिससे आप अपने अंदर नई ऊर्जा को महसूस करते हैं। देखा जाए तो हर इंसान को अपने जीवन के लिए हंसना बहुत जरूरी है। तो इसी कोशिश में, आइए शुरू करते हैं हंसी का सिलसिला और आपको पढ़ाते हैं मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1.
पति – तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे…!
यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है…!
पत्नी – ऑप्शन अभी भी दो ही हैं…!
पति – वो कैसे…?
पत्नी – खाना है तो खाओ, नहीं तो रहने दो…!
2.
पप्पू जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुंचा
हवलदार- क्या हुआ?पप्पू- बीवी ने पीटा
हवलदार- क्यों?
पप्पू- उसके मम्मी-पापा हमारे घर पर आए तो उसने मुझसे
कहा कि बाहर से उनके लिए कुछ ले आओ…हवलदार- तो?
पप्पू- मैं टैक्सी ले आया!
3.
एक प्यार करने वाले जोड़े ने आत्महत्या करने की सोची, लड़का पहले कूद गया……
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी…
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और चिल्लाया : पता था चुड़ैल… तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने “लेडीज फर्स्ट” कहना शुरू कर दिया…!!
4.
पति-पत्नी सफर कर रहे थे, तभी एक भिखारी आया…
पति अभी पर्स निकाला ही रहा था कि…
भिखारी बोला- जोड़ी सात जन्म तक बनी रहे!
फिर क्या… पति ने गुस्से में उसे पैसे ही नहीं दिए…!!!
5.
पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV खरीदा हैं…
आप भी खरीद कर लाइये ना..??
पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..
वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?
पत्नी : ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.
