पत्नी: क्या तुम मेरी तरह सब चीज मेरे साथ शेयर नहीं कर सकते
पति: अब क्या हुआ ??पत्नी: तुम बहुत स्वार्थी हो
पति: भगवान के वास्ते अब बातओ भी , हुआ क्या है ?
पत्नी: वो जो तुम्हारे लैप टॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न
I Hate You ….
पति ने microsoft को modification के लिए मेल किया है।
2.
पत्नी : मैं बचूंगी नही मर जाउंगी!
पति : मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी : मैं तो बीमार हूँ इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ????
पति : मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाउंगा!
3.
बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली…
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा-हेलो, कौन?लड़की-भरो, मांग मेरी भरो…
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की-इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं।
बंगाली बाबा-गुस्से में भाग…
4.
एक लड़का इंटरनेट पर सर्च करते हुए लिखता है।
‘हाऊ टु इंप्रेस अ गर्ल इफ वीक इन इंग्लिश जवाब मिला…
ओए, सुधर जाओ, खेती बाड़ी कर लेओ जेमे फायदा,
मोड़ी पटावे में कछु नाई धरो, जायदाद बिक जेहे जे चक्करन मा, और जूता पडि़हैं, वै अलग।
5.
एक आदमी बड़े दिनों से तपस्या कर रहा था।
आदमी की लंबी तपस्या के बाद अप्सरा प्रकट हुई।
उसने कहा की मैं तुम्हारी तीन इच्छाएं पूरी कर सकती हूं।
एक मैं जानती हूं बाकी की दो बताओ।
