पप्पू-पापा जल्दी से तैयार हो जाओ
पापा-क्यों ?
पप्पू-अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं
पापा-अबे तुझे किसने कहा ?
पप्पू-अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना
मैंने उनकी लड़की को छेड़ दिया, तो वो बोले देख लेंगे तुझे।
2.
पत्नी: आज तबीयत कुछ खराब सी लग रही है।पति: ओह नो, मैं तो सोच रहा था कि आज बाहर चलकर डिनर करेंगे।
पत्नी: अरे मैं तो मजाक कर रही थी।
पति: अच्छा तो अब उठो और खाना बनाओ, मुझे भूख लग रही है।
3.
पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मारी….और फिर…
लड़की बोली: ओए, ये क्या कर रहा है, मैं तुझे कोई ऐसी-वैसी लड़की दिख रही हूं?
रिंकू: आपकी बात बिल्कुल ठीक है मैडम,
लेकिन चेक करना तो हमारा फर्ज बनता है न….
4.
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया…
वह तड़प तड़प के मरने ही वाला था
तभी अचानक उसे याद आया कि बिजली तो 2 दिन से बंद है…
वह वापस उठकर, हंसते हुए बोला, ‘हे भगवान अगर आज ये याद नहीं आता तो मैं तो मर ही जाता।
5.
भारत में जितने भी गाड़ियों के पीछे लिखा होता है-बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
आप यकीन मानो यदि हकीकत में ऐसा ही होता तो
अब तक हमारा देश वेस्टइंडीज बन चुका होता।
