कुछ लोग गर्मियों में इतना पानी पीते हैं कि पेट के चूहे भी बोल पड़े...
थोड़ा खाना भी डाल दे। थक गए हैं तेरे स्विमिंग पूल में डुबकी लगा लगाकर।
2.
पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं...,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
3.
पड़ोसन : बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है ,कितने का पड़ा?
दूसरी महिला : ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल, 2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना
पड़ोसन: अभी अपने पति से रूठ जाती है
4.
एक ढोल वाला शादी में खूब ढोल बजा रहा था।
उसके ढोल पर दो महिलाओं के फोटो बने हुए थे।
एक व्यक्ति ने पूछा: तुम सुंदरता के पुजारी लगते हो......
ढोल वाले ने बोला: पुजारी जैसी कोई बात नहीं है। एक तरफ मेरी सास की फोटो है और दूसरी तरफ तो आप समझ ही गए होंगे.........
घर पर तो मौका मिलता नहीं इसीलिए यहीं दे दना दन दे.......
5.
एक पति पत्नी होटल में खाना खाने गए।
जब पति ने खाना खा लिया तो वो हाथ धोने वाशरूम में गया और पत्नी को मोबाइल दे दिया.....
तभी मोबाइल पर एक मैसेज आया
'मेले बाबू ने थाना थाया
पत्नी ने रिप्लाई दिया,
होटल में तो था लिया है पर अब घर जाकर अलग से और थाएगा.
