1.
दुनिया में तीन लोग बहुत अच्छे और प्यारे है
एक मैं
दुसरा मेरे माता-पिता की संतान – यानी कि मैं
और तीसरा आपका दोस्त यानी कि फिर मैं
ज्यादा जलो मत… हौसला रखो,
आप भी तो इतने प्यारे और अच्छे इंसान के दोस्त हो यानी कि फिर मैं
2.
पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”
3.
मम्मी :- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा ?
टीनू :- स्केटिंग दुन्गा !!!
मम्मी :- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी ?
टीनू :- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर मुझे भागवत गीता दी थी
बताओ मै भागवत गीता का क्या करता ???
4.
टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा, दहेज किसे कहते हैं?
जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया…
जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है।
तो इसके बदले उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।
5.
पप्पू अपना घर पुरा साफ देखकर चौक गया और अपनी पत्नी से पूछा ?
पप्पू :- क्या हुआ Facebook का सर्वर डाउन है क्या ?
पत्नी :- नही, मेरे मोबाइल का चार्जर नही मिल रहा है उसे ढूँढने के चक्कर मे पुरा घर साफ हो गया !!!
