1.
अगर कोई स्त्री यह कहे कि वह अपने पति से ज्यादा,
अपने बच्चों को प्यार करती है,
तो वह झूठ बोल रही है,
क्योंकि वह अपने बच्चों को तो पड़ोसन के पास छोड़ कर जा सकती है..
लेकिन वो अपने पति को कभी नहीं छोड़ सकती ।
2.
जीभ में एक भी हड्डी नहीं होती फिर भी
यहीं जीभ इंसान की सारी हड्डियां तुडवाने की ताकत रखती है
चाणक्य के रफ कॉपी में लिखा था..
3.
डॉक्टर: आपकी बीवी अब सिर्फ
दो दिन की मेहमान है।
आई एम सॉरी
चम्पू: इसमें सॉरी की क्या बात है
डॉक्टर साहब..
निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे!
4.
अध्यापक ने गधे के सामने एक बोतल दारू रखी और
एक बाल्टी पानी की …. गधा सारा पानी पी गया।
अध्यापक ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा?
बच्चे- जो दारु नहीं पीता वो गधा है।
5.
एक बार एक दादा – दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया…
अगले दिन दादा फूल ले कर वहीं
पहुंचा जहां वो जवानी में मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आयी।
घर जा कर दादा गुस्से से, “आयी क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”।
